भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए उन्हें अब ई- KYC/ बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी कार्यालय पर विजिट कर इस प्रकिया को पूरा करना होगा.
गैस एजेंसी संचालक हंसराज ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी उपभोक्ताओं को ई- केवाईसी की जानकारी दें ताकि उन तक सब्सिडी का लाभ पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक गैस उपभोक्ताओं तक अधिक से अधिक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है.
ओम गैस सर्विस संचालक हंसराज ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अलावा सामान्य गैस उपभोक्ताओं को भी बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकिया को पूरा करने के लिए वितरक के पास जाकर ई- केवाईसी करवाना होगा. इसके लिए गैस एजेंसियों द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओं का अंगूठा या आंख के माध्यम से बायोमेट्रिक किया जाएगा.
उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गैस एजेंसी में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को इस बारे में जागरूक करें ताकि इस अभियान को जल्द पूरा करने में सफलता मिल सकें और हर गैस उपभोक्ता को सब्सिडी का लाभ मिल सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!