प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर चमका हरियाणा का ये सरकारी स्कूल, CCTV कैमरों से लेकर मिलेगी तमाम हाईटेक सुविधाएं

भिवानी | CCTV कैमरे, मॉडर्न लाइब्रेरी, कम्प्यूटर क्लास, चकाचक सफाई व्यवस्था जैसी सुविधाएं देखकर आपके मन में सीधा किसी प्राइवेट स्कूल का ख्याल आएगा लेकिन हरियाणा के भिवानी जिले के एक गांव के सरकारी स्कूल में छात्रों को ये सब सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. सुविधाएं, शिक्षा और रिजल्ट के मामले में प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूल बेशक पीछे हो लेकिन इस गांव की स्कूल को युवाओं और पंचायत ने मिलकर मॉडर्न लुक दे दिया है.

Bhiwani School

जिलें के गांव सिधनवा के सरकारी स्कूल में बच्चे CCTV कैमरों की निगरानी में पढ़ाई करतें हैं. यहां तक कि अभिभावक अपने बच्चों को कक्षा में पढ़ते हुए भी देख सकते हैं. इतना ही नहीं, बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को पंचायत और नौकरीपेशा व्यक्तियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. पंचायत और गांव के युवाओं ने स्कूल में सफाई व्यवस्था से लेकर पीने का साफ पानी, बच्चों के बैठने के लिए डेस्क, कम्प्यूटर, पंखे, इन्वर्टर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अच्छा प्रदर्शन करने पर मिलेगा इनाम

कक्षा दसवीं में स्कूल में टॉप करने वाले छात्र को 51 हजार रुपए जबकि दूसरे स्थान पर 31 हजार रुपए तो वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 21 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. छात्र चाहे इस गांव का हो या पड़ोसी गांव का, इस स्कूल में पढ़ता होना चाहिए और इस स्कूल में टॉप करने पर यह राशि मिलेगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

बोर्ड कक्षा के अलावा, कक्षा छठी से नौवीं तक पहले नंबर पर आने वाले छात्र को 5,100 रुपए जबकि दूसरे नंबर पर 3,100 तो वहीं तीसरे नंबर पर छात्र को 2,100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. यह स्कूल दसवीं कक्षा तक है और ग्राम पंचायत सिधनवा इसे सीनियर सेकेंडरी का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

युवाओं ने थामा शिक्षा को बढ़ावा देने का बीड़ा

गांव के बच्चों को शिक्षा में बेहतर बनाने के लिए गांव के युवाओं ने बीड़ा उठाया है. गांव के काफी युवा सरकारी नौकरी के अलावा विभिन्न उद्योग-धंधे से जुड़ें हुए हैं और इन युवाओं ने गांव के बच्चों को शिक्षित बनाने और उनमें बेहतर अंक लाने की प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए नकद इनाम देने की योजना बनाई. इन युवाओं का कहना है कि नकद पुरस्कार राशि देने की योजना इसलिए बनाई गई है ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit