सीबीएलयू भिवानी की छात्राओं के लिए आई जबरदस्त खुशखबरी, अब मिलेगी यह बड़ी सुविधा

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (CBLU) की छात्राओं के लिए अच्छी खबर आई है. उन्हें अब यूनिवर्सिटी परिसर में ही हॉस्टल की सुविधा दी जाएगी. दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कैंपस के पुराने भवन में छात्राओं के ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा का प्रबंध किया जाएगा.

Hostel Student Class Schhol

बता दें कि विश्वविद्यालय की स्थापना को हुए लगभग 10 साल हो चुके हैं. अब छात्राओं के लिए हॉस्टल में रहने की सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा. जो इच्छुक छात्राएं हॉस्टल लेना चाहती हैं, वह 7 दिन के अंदर अपने संबंधित विभाग में इस बारे में जानकारी जमा करवा दें.

छात्राओं द्वारा की जा रही थी मांग

गौरतलब है की विगत काफी समय से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं द्वारा हॉस्टल की मांग की जा रही थी. 10 वर्षों की अवधि के दौरान प्रेम नगर स्थित नए कैंपस में केवल दो शैक्षणिक भवन ही तैयार हो पाए हैं, जिस कारण जो छात्राएं अन्य शहरों या दूर दराज के गांवों से शहर में पढ़ने के लिए आती हैं, उन्हें कहीं बाहर कमरा या पीजी लेकर रहना पड़ता था, लेकिन अब यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पुराने कैंपस में हॉस्टल की व्यवस्था की गई है.

इच्छुक छात्राओं द्वारा अपने संबंधित विभाग में सूचना देने के बाद छात्राओं की रुचि और संख्या के आधार पर छात्रावास सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit