हैप्पी बर्थडे भिवानी: 48 साल की हुई छोटी काशी, आज 49वां जन्मदिवस मना रहा है भिवानी जिला

भिवानी ।  भिवानी जिले को 22 दिसंबर 1972 को बनाया गया था. इस जिले को हिसार से अलग करके बनाया गया था. जब हरियाणा बना तो उस समय 7 जिले थे. उसके बाद भिवानी और सोनीपत को जिला बनाया गया था.

BHIWANI

जानिए भिवानी के इतिहास के बारे में

भिवानी जिले को राजपूत राजा नीम सिंह ने अपनी पत्नी बनी के नाम पर बताया था. इसके साथ ही भिवानी हरियाणा के तीन मुख्यमंत्रियों की जन्म स्थली रह चुकी है. इनमें चौधरी बंसीलाल, बनारसी दास गुप्ता और हुकुम सिंह शामिल है.

बता दे कि भिवानी जिले में ही राज्य का पहला ग्रामीण बैंक 1975 में खोला गया था. भिवानी में 16 पाने, 5 बाजार और 12 दरवाजे हैं. भिवानी में टेक्सटाइल मिल की स्थापना 1937 में की गई थी.वर्ष 1881 में भिवानी जिले में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया था. 1883 में रेवाड़ी से बठिंडा रेल यात्रा प्रारंभ हुई थी.

 भिवानी को अन्य  किन नामों से जाना जाता है

भिवानी को मंदिरों की अधिकता के कारण छोटीकाशी भी कहा जाता है. इसके साथ ही भिवानी को बॉक्सिंग का पावर हाउस भी कहा जाता है. भिवानी जिले के मुक्केबाज वीरेंद्र सिंह ने 2008 में ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और भिवानी जिले का नाम रोशन किया था. भिवानी जिले से काफी मात्रा में लड़कियों का चयन भारतीय फुटबॉल टीम में हुआ है इसलिए भिवानी को मिनी ब्राजील भी कहा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit