हरियाणा बोर्ड बड़ी अपडेट,10वीं व 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 26 अक्टूबर से

भिवानी I कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा बोर्ड की सभी परीक्षाओं में लेटलतीफी हुई थी, तथा एग्जाम के काफी टालने के बाद भी स्थिति ठीक नहीं हुई,जिसके चलते केवल जरूरी सब्जेक्ट के ही पेपर लिए गए व बाकी पेपरों में बच्चों को उन्हीं के अनुपात के आधार पर पास किया गया था.अब जिन बच्चों को उन परीक्षाओं में पासिंग मार्क्स नहीं मिले थे,अर्थात 10वीं व 12वीं में जिनकी कम्पार्टमेंट आयी थी. अब शिक्षा बोर्ड ने उनके एग्जाम लेने का फैसला लिया है, जो कि 26 अक्टूबर से शुरू होंगी.

Jagbir Singh bseh

10वीं,12वीं के साथ-साथ डीएलएड की परीक्षाओं की भी डेट जारी

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर को सेकेंडरी की कम्पार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट यानि अंक सुधार हेतु परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जबकि 27 अक्टूबर को सीनियर सेकेंडरी की कम्पार्टमेंट, अंक सुधार की परीक्षा आयोजित की जाएगी. अन्य परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की रिअपीयर की परीक्षाएं 28 ओक्टुबर से तथा ओपन की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं भी 28 अक्टूबरसे आयोजित करवाई जाएंगी. जिसके लिए रोल नम्बर एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit