हरियाणा बोर्ड: बहादुरगढ़ के असौदा स्कूल में आए नकल के 9 मामले, परीक्षा केंद्र हुआ रद्द

भिवानी | हरियाणा बोर्ड की शनिवार को हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल का मामला सामने आया है. बहादुरगढ़ के असौदा स्कूल में नकल के 9 मामले सामने आए हैं. केंद्र में बाहरी हस्तक्षेप था. यहां आयोजित 12वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है. बोर्ड ने परीक्षा केंद्र भी शिफ्ट कर दिया है. साथ ही ड्यूटी सुपरवाइजरों को भी रिलीव कर दिया. प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों पर 7 पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया. बच्चे के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है.

BSEH Haryana Board

यहां मिली भारी गड़बड़ी

बताया गया है कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़न दस्ते ने शनिवार को रोहतक और झज्जर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान नकल के 11 मामले दर्ज किए गए. परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या विद्यालय असौदा-1 (बहादुरगढ़) में निरीक्षण के दौरान नकल के 9 मामले दर्ज किये गये. केंद्र पर अत्यधिक बाहरी हस्तक्षेप के कारण आज आयोजित होने वाली वरिष्ठ माध्यमिक संस्कृत विषय की परीक्षा रद्द कर दी गयी.

इन केंद्रों पर अधीक्षक नहीं मिले

10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए असौदा परीक्षा केंद्र को बहादुरगढ़ में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक उर्मिला देवी, ऋषिराम व उर्मिला को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यमुक्त कर दिया गया. इस दौरान मुख्य केंद्र अधीक्षक भी परीक्षा केंद्र पर नहीं मिले.

7 सुपरवाइजरों को किया कार्यमुक्त

भिवानी मंडल अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 7 सुपरवाइजरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया. इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा गया है. उनके उड़न दस्ते ने चरखी-दादरी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकल के 5 मामले पकड़े है.

बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़न दस्ते ने झज्जर, चरखी-दादरी और जींद जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग के सात मामले दर्ज किए गए थे. चरखी दादरी के चांग रोड परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक सुशील शर्मा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यमुक्त कर दिया गया.

छात्र के पास मिला मोबाइल फोन

चांग रोड परीक्षा केंद्र पर तलाशी के दौरान एक परीक्षार्थी के पास से एक मोबाइल फोन मिला. मामला दर्ज कर मोबाइल फोन शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा पर्यवेक्षक दीपक को परीक्षा केंद्र आर्य स्कूल नरवाना में ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया. खरखौदा सोनीपत के फरमाना-3 पर नियुक्त सुपरवाइजर जगदीश और चरखी-दादरी के चांदनी में कार्यरत सुपरवाइजर नरेश कुमार को ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit