Haryana Board: हरियाणा बोर्ड ने दी बड़ी खुशखबरी, जाने क्या

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) द्वारा मिडिल, सेकेंडरी, सीनियर सेकंडरी स्तर के स्थायी मान्यता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों के निरंतरता शुल्क आवेदन पत्र की तिथि को बढ़ाकर 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर कर दिया है. बोर्ड अध्य्क्ष जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव ने बताया कि स्थायी मान्यता प्राप्त अराजकीय विद्यालयों मे निरंतरता शुल्क व आवेदन पत्र को बिना विलम्ब के 2000 रूपये सहित 14 अक्टूबर निर्धारित की गई थी. जो अब 21अक्टूबर तक कर दी गई है. विलम्ब सहित 6 नवंबर तक 5000 रूपये तय की गई है.

Jagbir Singh bseh

उन्होंने आगे बताया है कि संबंधित आवेदन पत्र व शुल्क केवल डाक के जरिये या दस्ती तौर पर बोर्ड मे जमा करवाए जा सकेंगे. संबंधित शुल्क बैंक ड्राफ्ट व बोर्ड के काउंटर पर कैश पेमेंट भी की जा सकती है. अगर कोई विद्यालय शिक्षा से मिडल कक्षा तक की संबद्धता लेता है तो उस विद्यालय को 8000 रूपये संबद्धता शुल्क के साथ आवेदन करना होगा. बता दे निजी स्कूल और बोर्ड मे पिछले कई दिनों से संबद्धता शुल्क व अन्य कागजात को लेकर तनातनी चल रही है. ऐसे  में हरियाणा बोर्ड ने निजी विद्यालयों को बड़ी राहत दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit