हरियाणा बोर्ड का फैसला: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा नही दी, तो अब मिलेगा एक और मौका; पढ़े अपडेट

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की मार्च में आयोजित हुई कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले ऐसे छात्रों को बोर्ड ने एक और मौका प्रदान किया है. इसके लिए छात्रों को एक मुश्त 5 हजार रुपए का परीक्षा शुल्क जमा कराकर तीन से 7 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

College Students

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी सिंह यादव ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के जो छात्र मार्च में आयोजित हुई वार्षिक परीक्षा में पात्रता पूरी करते थे लेकिन किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए. ऐसे छात्र परीक्षा की सभी शर्तें पूरी कर संबंधित विद्यालय की परीक्षा की पात्रता संबंधी रिकाॅर्ड बोर्ड कार्यालय में चेक कराने के उपरांत अपने विद्यालय की Login ID के माध्यम से 5 हजार रुपये प्रति छात्र एकमुश्त परीक्षा शुल्क के जमा कराकर 3 से 7 अप्रैल तक बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे छात्र जिनका सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी मार्च 2023 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने का आखिरी मौका था. इसके अतिरिक्त, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के ऐसे छात्र जो सीटीपी, रि- अपियर, अंक सुधार व मर्सी चांस की परीक्षा के लिए किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए और परीक्षा से वंचित रह गए, वे अब सभी शर्तें पूरी कर परीक्षा दे सकेंगें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने बताया कि जो छात्रों ने मार्च 2023 की परीक्षा में शामिल हुए है, वे किसी अवस्था में इस परीक्षा के लिए आवेदन न करें. निर्धारित अवधि के बाद आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit