भिवानी | कोरोना महामारी के चलते इस बार स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई के ऊपर बुरा असर पड़ रहा है. आपको पता है बच्चों की स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई है. अब ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही है लेकिन सुविधा ना होने के कारण ज्यादातर बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है और कुछ बच्चे तो पढ़ाई से बिल्कुुल दूर हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने नौवीं से बारहवीं कक्षा का सिलेबस 30 तक पहले ही कम कर दिया है. इसके अलावा बोर्ड प्रशासन बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या को बढ़ाकर 40 करने वाला है. आपको बता दें हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के द्वारा हर विषय के बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या बढ़ाकर 40 कर दी है. जिससे बच्चे आसानी से आसानी से पेपर दे पाएंगे और अच्छे नंबर भी हासिल कर पाएंगे.
इन इन कक्षाओं में किया है बदलाव
आपको बता दें कि मार्च 2021 वर्ष में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं सहित 9वीं व 11वीं की परीक्षाओं में भी 40 बहुविकल्पीय प्रश्न बोर्ड के द्वारा दिए जाएंगे. यह सभी प्रश्न 1-1 नंबर के होंगे. यदि अंकों की बात करें तो टोटल आपके 40 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पेपर में दिए जाएंगे.
हरियाणा बोर्ड के सचिव के अनुसार
आपको बता दें पिछले वर्ष के बजाय इन संख्याओं को दोगुना कर दिया गया है. वहीं हरियाणा बोर्ड के सचिव ने डॉ राजीव प्रसाद ने कहा है कि सिलेबस को फिलहाल 30 फ़ीसदी तक कम किया गया है. कोविड-19 के चलते स्कूल खुलने में और समय लगेगा इसलिए सिलेबस को और कम किया जाएगा और इस बार ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है. अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुविकल्पी प्रश्न नहीं आती है ऐसे में यह बेहतर रहेगा.
यह योजना बनाई जा रही है
प्रत्येक विषय का भाग-क 40 अंकों का होगा. जैसे इंग्लिश में रीडिंग स्किल का भाग 40 नंबर का होगा और हिंदी में भाग-क बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा. इसी तरह अन्य विषयों पर भी बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों को राहत देने की योजना बनाई जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!