भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों में भिवानी जिले की नैंसी (Nancy HBSE Topper) ने पूरे राज्य में टॉप किया है. भिवानी के सिवानी मंडी कस्बे में रहने वाली नैंसी का सक्सेस फंडा टारगेट पर फोकस करना और उसे हासिल करने में जुट जाना है. नैन्सी बताती है कि 10वीं में ही उन्होंने पढ़ाई को लेकर अपने कुछ टारगेट फिक्स कर लिए थे. इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए फोकस बनाए रखा. इस दौरान जितना हो सके खुद को मोबाइल फोन से दूर रखा.
पिता चलाते हैं किराने की दुकान
सिवानी मंडी के नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा नैंसी बंसल के पिता हरपाल बंसल किराना की दुकान चलाते हैं. मां इनु बंसल घर संभालती हैं. नैन्सी का छोटा भाई आशीष 8वीं कक्षा में पढ़ता है. 17 साल की नैंसी की सफलता की खबर लगते ही परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. देखते ही देखते बधाई देने वालों का तांता लग गया.
टॉपर बनने पर यकीन नहीं हुआ
रिजल्ट के बाद घर में अपनों से घिरी नैन्सी को एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ कि वह पूरे प्रदेश में अव्वल आई है. जब शिक्षकों और अभिभावकों ने रिजल्ट के बारे में बताया तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. नैन्सी ने बताया कि उस वक्त उन्हें क्या फील हो रहा था बता नहीं सकती. कुछ देर बाद मुझे यकीन हो गया कि मैं हरियाणा का टॉपर हूं. मैं इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता के साथ- साथ स्कूल और शिक्षकों को देती हूं. इन सबने मुझे बहुत प्रेरित किया.
माता- पिता को कराना चाहती थी स्पेशल फील
नैन्सी ने कहा कि 10वीं में ही मैंने अपने लिए कुछ टारगेट तय किए थे और मैं उन्हें पूरा करना चाहती थी. मैं माता- पिता को स्पेशल फील कराना चाहती थी आज कर दिखाया. मेरे चाचा, बुआ, दादी सभी ने मुझे पढ़ने के लिए बहुत प्रेरित किया. जब आस- पास ऐसे सहयोगी लोग हों तो हम बेहतर काम कर सकते हैं. नैन्सी ने कहा कि सफलता के लिए स्कूल के अलावा 4 से 5 घंटे पढ़ाई जरूरी है, वह भी पूरी तरह से डूबे हुए. सिर्फ किताब लेकर बैठने से कुछ नहीं हो सकता.
डरो मत, अपने लक्ष्य को पूरा करो
नैन्सी ने कहा कि हमारे देश में सभी को समान अधिकार हैं. आजादी है हर कोई अपनी बात रख सकता है. किसी से नहीं डरना चाहिए. आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. बिना मेहनत के जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है. पढ़ाई के दौरान अगर कोई कुछ कह रहा है तो भी उसे इग्नोर कर देना चाहिए. केवल अपने अंतिम लक्ष्य पर ध्यान दें.
सीए चाहती है बनना
नैन्सी ने कहा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. मेरा सपना सीए बनने का है, इसलिए मैंने स्कूल में खूब पढ़ाई की. घर आकर भी रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की. सुबह पता था कि आज बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट आने वाला है लेकिन रिजल्ट नहीं देखा था. जब रिजल्ट का पता चला तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. परिवार से लेकर रिश्तेदार सभी बहुत खुश हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!