भिवानी | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) आज भिवानी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने भिवानी लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह के पिता चौधरी भल्ले राम के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोक- संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी भल्ले राम ने 94 साल तक स्वस्थ जीवन जीया तथा वे समाजसेवी और नेकदिल इंसान थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज उत्थान के कामों में बिताया और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हमें भी जीवन में समाजसेवा के कार्यों को करना होगा.
जल्द पूरी होगी 60 हजार पदों पर भर्ती
भिवानी में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में चल रही ग्रुप C व D के 60 हज़ार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा. पहले ग्रुप C का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. उसके बाद, ग्रुप D की भर्ती को पूरा किया जाएगा.
BJP- JJP गठबंधन पर दिया ये बयान
सीएम मनोहर लाल ने आगामी लोकसभा चुनाव में BJP- JJP गठबंधन जारी रहने के सवाल पर कहा कि यह एक रणनीतिक विषय है और इसका जवाब वे भविष्य में देंगे. वहीं, राम मंदिर पर बीजेपी द्वारा राजनीति करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की कोई रणनीति राम पर आधारित नहीं है. राम किसी व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि सबके भगवान है लेकिन जो लोग राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं व कही के नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!