भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. इस संबंध में प्रदेश के स्कूलों को परीक्षा संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हरियाणा सरकार ने राज्य में इस साल पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं को बोर्ड द्वारा नही लेने का फैसला लिया था.
कक्षा एक से चार
कक्षा एक से चार तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा डेट शीट संबंधित विद्यालय को ही तैयार करनी होगी. सभी छात्रों का मूल्यांकन उसके क्लास टीचर/ सब्जेक्ट टीचर द्वारा किया जाएगा. इसके लिए Testing Tool मूल्यांकन पत्र, प्रश्न-पत्र आदि का निर्माण क्लास टीचर/ सब्जेक्ट टीचर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सम्पन्न करवाएं गए सिलेबस के आधार पर किया जाएगा.
प्रत्येक छात्र के मूल्यांकन उपरांत उसके द्वारा अर्जित दक्षताओं को Skill Passbook में भरा जाएगा. इसके बाद Skill Passbook की जांच विद्यालय मुखिया/ ABRC BRP ESHM द्वारा की जाएगी. Skill Passbook का मुद्रण संबंधित DEEO द्वारा करवाया जाएगा तथा प्रत्येक विद्यालय को छात्र संख्या के अनुसार उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए समुचित बजट सभी DEEO को उपलब्ध करवाया जाएगा.वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रों को जिन टीचर्स के द्वारा पढ़ाया गया है. अगले शैक्षणिक- सत्र 2022-23 में अगली कक्षा में भी ये छात्र उन्हीं टीचर्स द्वारा पढ़ाए जाएंगे.
कक्षा पांच से आठ
कक्षा पांच से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का आयोजन तथा मूल्यांकन स्कूल स्तर पर लिया जाएगा. एग्जाम डेट शीट SCERT हरियाणा, गुरुग्राम द्वारा तैयार कर शीघ्र ही स्कूलों के पास भेजी जाएगी. उक्त परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक किया जाएगा. सभी छात्रों का रिजल्ट 10 अप्रैल को अवसर ऐप पर अपलोड करवा दिया जाएगा. प्रश्न-पत्र SCERT हरियाणा, गुरुग्राम द्वारा तैयार कर CD Soft Copies सभी DEEO’S समय पर उपलब्ध करवा दी जाएगी. रिजल्ट 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा और एक अप्रैल 2022 से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!