भिवानी । गांव प्रेमनगर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बेटियों के लिए हर 10 किलोमीटर पर कॉलेजेस खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि पहले यह स्कीम बनाई गई थी कि हर 20 किलोमीटर पर लड़कियों के लिए कॉलेज खोला जाएगा.
प्रत्येक 10 किलोमीटर पर खोला जाएगा कॉलेज
लेकिन अब इस स्कीम में बदलाव करते हुए, प्रत्येक10 किलोमीटर पर बेटियों के लिए कॉलेज खोला जाएगा. ऐसा करने से बेटियां और भी अच्छे से पढ़ सकेंगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा के विषय में लगातार अच्छा कार्य कर रही है.
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को नौकरी के अच्छे अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत में भी हरियाणा के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!