हरियाणा रोडवेज ने भिवानी से हरिद्वार और सालासर के लिए शुरू की सीधी बस सेवा, यहां देखें टाइम- टेबल

भिवानी | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Roadways) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में भिवानी जिले से साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थल सालासर और हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. सीधी बस सेवा शुरू होने से लोगों का सफर आसान हो जाएगा.

Haryana Roadways Bus

तीर्थयात्रियों को होगा फायदा

भिवानी बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए दो बसें संचालित की गई है जबकि सालासर बालाजी मंदिर जाने के लिए भिवानी डिपो से पानीपत डिपो की बस से सीधी सुविधा मिलेगी. इन बसों के संचालन से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को जिले से सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा.

ये रहेगा टाइम- टेबल

भिवानी डिपो से हरिद्वार जाने के लिए पहली बस सुबह 9 बजे तथा दूसरी बस सुबह 11 बजे रवाना होगी. सालासर के लिए पानीपत डिपो की बस वाया भिवानी होकर गुजरेगी, जिसका भिवानी बस स्टैंड से समय सुबह 11 बजे रहेगा.

डिपो से सालासर व बालाजी के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की गई है. हरिद्वार के लिए भिवानी डिपो से दो व सालासर बालाजी धाम के लिए पानीपत से सालासर वाया भिवानी जाने वाली बसें से सीधी सर्विस दी जा रही है. सीधी बस सेवा मिलने से जिले के तीर्थ यात्रियों को फायदा होगा. विक्रम कंबोज, डिपो महाप्रबंधक, भिवानी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!