हरियाणा रोडवेज 26 नवंबर को करेगी चक्का जाम, यात्रियों को हो सकती है भारी परेशानी

भिवानी । आए दिन किसी न किसी विभाग द्वारा प्रदर्शन किया जाता है ताकि सरकार से उनकी मांगे पूरी करवा सके . बहुत बार प्रदर्शन सरकार के कुछ गलत फैसलों के खिलाफ किया जाता है. अभी कुछ ही दिन पहले हुई हड़ताल में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

जिसके विरोध में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने 26 नवंबर को रोडवेज का चक्का जाम करने की चेतावनी दी है. उनके द्वारा यह चेतावनी भिवानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान दी गई. बता दे बुधवार को हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी दवारा 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया .

Haryana Roadways Bus

बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन पिछले दिनों हड़ताल के दौरान रोडवेज के कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमे वापिस लेने के लिए निकला गया था, लेकिन अभी तक हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए है. जिसके कारण ही हरियाणा रोडवेज की तालमेल कमेटी ने आज शहर में 2 घंटे प्रदर्शन किया.

हरियाणा रोडवेज की तालमेल कमेटी द्वारा यह साफ कहा गया अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो 26 नवंबर को हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम करेगे . हरियाणा रोडवेज के उप प्रधान नरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर उनकी आवाजों को नहीं सुना गया तो प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन जब तक नहीं रुकेगा, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit