हरियाणा की बेटी अपर्णा गिल ने रचा इतिहास, देशभर में दूसरी रैंक हासिल कर बनी APF कमिश्नर

भिवानी | खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत विशेष उपलब्धि हासिल कर रही है. यहां के छोरे ही नहीं बल्कि छोरियां भी अपनी मेहनत की बदौलत हर फील्ड में नाम रोशन कर रही है. इसी कड़ी में भिवानी शहर की अपर्णा गिल ने मंगलवार को जारी हुए UPSC के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) परीक्षा परिणाम में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं.

Aparna Gill APF

देशभर में हासिल की दूसरी रैंक

अपर्णा गिल ने इस परीक्षा में देशभर में दूसरी रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. अपर्णा को ईपीएफओ में अस्सिटेंट प्रोविडेंट फंड (APF) कमिश्नर का पद हासिल हुआ है. बेटी की इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

दो भाई-बहनों में सबसे छोटी अपर्णा गिल मूलरूप से चरखी दादरी जिले के गांव लाडावास की रहने वाली है. उनके दादा हुकमचंद गांव के सरपंच रह चुके हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से आज बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है. उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी के दम पर भी किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है.

आगे भी जारी रहेगी पढ़ाई

अपर्णा ने बताया कि वह UPSC के IAS का इंटरव्यू देने के अलावा दो बार HCS मेन भी क्लियर कर चुकी है. असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा भी पास कर चुकी है, परन्तु फिजिकल में रहने से इस पद पर नहीं जा पाई थी. उन्होंने बताया कि साल 2017 से निरंतर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है. APF कमिश्नर बनने के बाद भी वे यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी करती रहेगी.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टॉपर

अपर्णा गिल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी है. उन्होंने बताया कि अब वे भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत EPFO में APF कमिश्नर पद पर कार्य करेंगी.

उनके दादा ने बताया कि बेटी अपर्णा स्कूल के समय से ही होशियार रही है. बोर्ड परीक्षाओं में उसने काफी अच्छे अंक हासिल किए हैं. अपर्णा ने बताया कि अब उनका अगला टारगेट UPSC परीक्षा के माध्यम से IAS एग्जाम को उत्तीर्ण करना रहेगा और इसके लिए वो और ज्यादा मेहनत करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit