भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 9वी और 11वीं कक्षा के लिए बड़ी अपडेट जारी की है. कक्षा 9वी और 11वीं के विद्यार्थियों का एनरोलमेंट रिटर्न 2 दिसंबर 2020 से आरंभ हो रहा है. एनरोलमेंट रिटर्न के लिए 2 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राजकीय अथवा अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से स्थाई संबद्धता प्राप्त स्कूल एनरोलमेंट रिटर्न भरने के लिए हरियाणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक www.bsehenrollment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन तिथियों के बीच कर सकते हैं आवेदन
बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद ने कहा है कि सभी स्कूल प्रिंसिपल बिना लेट फीस के 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एनरोलमेंट रिटर्न के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और विद्यार्थियों के विवरण में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक करेक्शन की जा सकती है.
लगेगा इतना शुल्क
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न/शुल्क पूरी एक बार में ही ऑनलाइन जमा होगी. यह एनरोलमेंट रिटर्न/शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है. हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए 150 रुपए प्रति विद्यार्थी और हरियाणा के अतिरिक्त अन्य राज्यों के प्रवासी छात्रों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी शुल्क जमा करवाना है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वी के लिए ICICI बैंक एवं 11वीं कक्षा के लिए IBDI बैंक द्वारा गेटवे पेमेंट के जरिए एनरोलमेंट शुल्क भरा जाएगा.
स्कूल ड्रेस में होनी चाहिए स्टूडेंट की फोटो
बोर्ड सचिव ने कहा कि कक्षा 9वी और 11वीं के स्टूडेंट्स की एनरोलमेंट रिटर्न भरते समय स्कूल द्वारा स्टूडेंट्स का आधार नंबर भी दर्ज करना अनिवार्य है और उनके स्कूल में पढ़ रहे सभी स्टूडेंट्स के जो फोटो आवेदन पत्र में भेजे जाने हैं वह स्कूल की स्कूल ड्रेस में ही होने चाहिए. ताकि यह अलग पहचान हो सके कि कौन सा स्टूडेंट किस स्कूल का है.
समस्या होने पर जारी हेल्पलाइन नंबर
उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अपने स्टूडेंट के एनरोलमेंट रिटर्न आवेदन-पत्र निर्धारित तिथियों के बीच में निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें. इस बारे में विस्तृत जानकारी एवं दिशा-निर्देश हरियाणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यदि ऑनलाइन एनरोलमेंट रिटर्न जमा करते समय किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी आती है तो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 01664-254603, मोबाइल नंबर 7206497088 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर Ext.No. 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल[email protected] & [email protected] पर मेल भेजी जा सकती हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!