भिवानी | हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था, जिनमें सेकंडरी, सीनियर सेकेंडरी व डीएलएड के एग्जाम (HBSE Exam) की तिथि निर्धारित की गई थी. शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय की कम्पार्टमेंट, अंक सुधार इत्यादि की परीक्षाएं 26 अक्टुबर से संचालित की जाएंगी जिनकी डेटशीट बोर्ड द्वारा जारी की जा चुकी है, व इनके एडमिट कार्ड भी कल डाल दिये गए हैं. इसलिए इनके आयोजन को लेकर विद्यार्थियों का असमंजस खत्म हो गया है कि कहीं परीक्षा की यह तिथियां टैंटेटिव तो नहीं?
परन्तु बरोदा उपचुनाव के चलते सेकंडरी की शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय की हिंदी विषय की परीक्षा व डीएलएड (प्रथम वर्ष की नियमित, रिअपीयर (डी०ई०103) (Pedagogy Across the Curriculum ICT, Action & Research) की परीक्षा को स्थगित किया गया है , यानि जो परीक्षा 3 नवम्बर को होनी निर्धारित थी वह अब 25 नवम्बर को आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह, सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन दो विषयों को छोड़कर बाकी परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही सन्चालित होंगी इसलिए छात्र इन परीक्षाओं के लिए तैयार रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!