HBSE: 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए बढ़ाई ऑनलाईन आवेदन की तिथि

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च 2021 के लिए विद्यालयी / स्वयंपाठी पूर्ण विषय/ आंशिक /पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय से संबंधित परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया है.

Haryana Board

बोर्ड अध्यक्ष द्वारा दी गई लास्ट डेट के  बारे में जानकारी

इसके बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह. प्र. स ने आज यहां बताया कि सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च 2021 के लिए विद्यालयी स्वयं पाठी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बिना शुल्क सहित 15 दिसंबर से बढ़ाकर अब 22 दिसंबर 2020 तक कर दी गई है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 100 रूपये विलंब शुल्क सहित 23 दिसंबर से 29 दिसंबर, ₹300 विलंब शुल्क सहित 30 दिसंबर 2020 से 5 जनवरी तक, 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 6 से 12 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है.

 इस वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु विद्यालय थेंपाठी परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटwww.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगइन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिशानिर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर पहले से ही उपलब्ध करवाए गए हैं. अगर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आती है तो वे दिए हुए 01664-254300 व 254309 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit