HTET Exam 2021: एचटेट के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET Exam 2021) का आयोजन 2 और 3 जनवरी यानि शनिवार और रविवार को करवाया जाएगा. शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी अधिकारिक बुलिटेन बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी गई है. हालांकि पहले बोर्ड ने एचटेट की परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए 21 व 22 नवंबर की तारिख निर्धारित करने की योजना बनाई थी. Haryana Board सचिव राजीव प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET Exam 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर 4 दिसंबर रात 12:00 बजे तक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Haryana Board

इन महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान रखें

बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी आवेदकों को सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए, महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़ कर अपनी पात्रता सूचित करनी होगी. उसी के बाद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क के सफलतापूर्वक जमा करवाने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट अवश्य ले और साथ साथ उन्होंने बताया है कि आवेदकों को अपने विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो युक्त पहचान प्रमाण, आधार नंबर और विषय के चयन में सुधार व शुद्धि के लिए 5 से 8 दिसंबर तक ऑनलाइन मौका मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जानिए सुधार के लिए अंतिम तिथि

उन्होंने बताया है कि 4 दिसंबर के बाद आवेदन 8 दिसंबर के बाद, विवरण सुधार के लिए कोई अनुमति नहीं मिलेगी. जाति वर्ग व शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण विकल्प में कोई परिवर्तन या शुद्धि की अनुमति नहीं मिलेगी. इस मामले पर ई-मेल पत्र या फैक्स पत्र किसी भी माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit