होली को लेकर सज रहे हैं बाजार, मगर बाजारों से गायब है रौनक

भिवानी । होली में अब मात्र 8 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में बाजारों में रंग -गुलाल की दुकाने सजी हुई है. मगर दुकानदार माहौल भाप रहे हैं. देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते होली को लेकर कम उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं दुकानदारों को उम्मीद है कि एक-दो दिन के अंदर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने वाली है.

HOLI 2021 NEWS

कोरोना के चलते फीकी रहने वाली है होली 

बता दे कि 29 मार्च को होली (फाग ) है. ऐसे में मेन बाजार, रेलवे रोड, व नाहरा -नाहरी रोड समेत अन्य बाजारों में रंग गुलाल और पिचकारी की दुकानें सजी हुई है. पिछले साल भी कोंरोना के चलते होली काफी फीकी रही थी. इस बार बेशक कोंरोना को लेकर पहले जैसा खौफ नहीं है, लेकिन बाजारों में रोनक कम ही है. वही दुकानदार पंकज का कहना है कि कोंरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसका साफ असर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. इस बार भी लोग सुखी होली खेलना ज्यादा पसंद करेंगे. जिसको देखते हुए गुलाल का ज्यादा स्टॉक मंगवाया गया है . हर्बल गुलाल की बाजार में ज्यादा डिमांड है. पानी में घोलने वाले रंग कम मंगाए जा रहे हैं.

 

होली के चलते बाजारों में लौट रही है रोनक 

वही दूसरे दुकानदार नितिन का कहना है कि होली को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. कुछ दुकानदारों के पास पिछले साल का स्टॉक बचा हुआ है. पहले वे उसे निकालने का प्रयास करेंगे. हालांकि अभी खरीदारी में बहुत तेजी नहीं आई है. उम्मीद है कि होली से तीन-चार दिन पहले बाजारों में रौनक देखने को मिलेगी. बाजार में प्रेशर वाली पिचकारी ₹100 से लेकर 350 ₹तक बिक रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit