हरियाणा बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर में पास हुए तो नहीं लगेगा गैप

भिवानी | हरियाणा के छात्रों को शिक्षा बोर्ड द्वारा एक बड़ी राहत देने का निर्णय लिया गया है जिसमे 10वी के छात्रों को किसी भी एक विषय में उत्तीर्ण होने पर उन्हें 11 वी में प्रवेश के लायक माना जायेगा. शिक्षा बोर्ड द्वारा यह फैसला हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट और सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की मांग पर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Jagbir Singh bseh

इसके अनुसार 10वी के छात्र पहले एक विषय में अनुतीर्ण होने पर 11वी कक्षा में प्रवेश नहीं पाते थे, वे अब उत्तीर्ण हो पाएंगे और उनकी कक्षा में गैप नहीं आएगा. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह को इसके लिए मांग पत्र सौपा गया था, जिस पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने फैसला लिया कि 10वी के कम्पार्टमेंट के जो छात्र किसी वजह से अप्रैल 2020 में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे उन्हें अक्टूबर 2020 में उत्तीर्ण होने का अवसर मिल पायेगा और अगर वे इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें 11 वी में भी पास माना जायेगा और 12वी कक्षा के योग्य माना जायेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बोर्ड के इस निर्णय का लाभ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एवं सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ और इसके साथ साथ अन्य निजी स्कूल संचालको को भी मिलेगा. इन सभी ने शिक्षा बोर्ड का यह निर्णय लेने के लिए आभार व्यक्त किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit