भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां बवानीखेड़ा कस्बे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रशासन ने कंबाइन चलाकर गेहूं की लामणी की. भारी पुलिसबल की मौजूदगी में नगरपालिका की टीम ने 52 कनाल 12 मरले जमीन पर तैयार गेहूं की फसल पर कंबाइन चलाकर गेहूं को अपने कब्जे में लिया. इस गेहूं को बेचकर पैसों को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा.
फसल किसी ने उगाई, निकाल कोई और ले गया
नगरपालिका सचिव विनय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भुरटाना माइनर के पास नगर पालिका की 52 कनाल 12 मरले कृषि योग्य भूमि बोलीदाता नहीं मिलने के चलते ठेके पर नहीं छूट पाई थी. जिसका फायदा उठाते हुए इस जमीन पर बवानीखेड़ा के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर गेहूं की फसल उगाई थी. इन लोगों को अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इन्होंने प्रशासन की बात को अनसुना कर दिया था.
उन्होंने बताया कि बीते वीरवार को नायब तहसीलदार अंकित कुमार की अगुवाई में नगरपालिका टीम इस अवैध कब्जे वाली जमीन पर गेहूं की फसल निकालने गई थी, लेकिन कब्जाधारी लोगों ने कंबाइन मशीन को आग लगाने की धमकी दी. इसकी शिकायत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ने थाना बवानीखेड़ा में दी थी.
सरकारी खजाने में जमा होगी रकम
इसके बाद, दोबारा बुधवार को कार्यवाहक थाना प्रभारी वेदपाल सिंह, डयूटी मजिस्ट्रेट पंचायत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार, नगरपालिका सचिव विनय कुमार, एमई भगवान दास शर्मा, जेई सुरेश कुमार और पटवारी संदीप कुमार सहित पुलिस बल कंबाइन लेकर भुरटाना माईनर के पास खेतों में पहुंचे और कंबाइन चलाकर गेहूं की फसल को निकालकर जब्त कर लिया. इस फसल को MSP पर बेचकर प्राप्त राशि को सरकार के खाते में जमा किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!