हरियाणा में फैमिली आईडी बनी मुसीबत की जड़, प्रशासन ने 3 सदस्यों की फैमिली को बना दिया 68 सदस्यों का परिवार

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले में एक फैमिली को परिवार पहचान पत्र (PPP) ने मुसीबत में डाल दिया है. यहां गांव जमालपुर में एक परिवार में 3 सदस्य हैं, लेकिन PPP में 68 सदस्य दर्शाए गए हैं. इसको लेकर यह परिवार CSC सेंटर, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और एडीसी कार्यालय की भागदौड़ कर परेशान हो चुका है, लेकिन उसका समाधान नहीं हो रहा है. उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित होना पड़ रहा है.

FAMILY ID

3 की जगह दिख रहे हैं 68 सदस्य

गांव जमालपुर निवासी संदीप पुत्र श्री कृष्ण ने बताया कि जब उसका परिवार पहचान पत्र बना तब उसमें वह स्वयं, उसकी पत्नी पूजा और माता कमला सहित कुल 3 सदस्य थे. साल 2021 में उनकी मां का निधन हो गया था. इसके बाद उनके घर बेटी का जन्म हुआ. उसकी मां के जीवित रहते परिवार पहचान पत्र में 3 सदस्य शामिल थे लेकिन अब उसका परिवार पहचान पत्र चेक करने पर सामने आया कि उसका नंबर बदल गया है. इसमें 3 सदस्यों की जगह पर 68 सदस्य दर्शाए गए हैं.

पोर्टल पर नहीं दिख रही आईडी

संदीप ने बताया कि जब उसने दोनों परिवार पहचान पत्र की संख्या को जांचा, तो दोनों ही आईडी ऑनलाइन पोर्टल पर नहीं दिख रही है. गांवों में लगे कैंप में भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उसने बवानी खेड़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में भी टीम से सम्पर्क स्थापित किया. तब उन्होंने एडीसी कार्यालय में जाने की सलाह दी.

आगे उन्होंने बताया कि अब इस समस्या को लेकर उसने भिवानी एडीसी कार्यालय में अर्जी दाखिल की है. यदि अब भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह परिवार सहित सीएम नायब सैनी से गुहार लगाएगा. संदीप ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार ने फैमिली आईडी बनाई थी, लेकिन यह सुविधा अब उसके गले की फांस बन गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!