भिवानी | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होनें कहा कि गांव से शहरों की और पलायन रोकने के लिए शहरों जैसी सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सुविधाएँ आदि गांवों में प्रदान की जाएंगी. इसके लिए आगामी समय में बड़े गांवों में जमीन खरीदकर कालोनियां बनाएंगे. वहां ग्रामीणों को रहने की सभी सुविधाएं दी जाएंगे. एक मांग पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की और से नीलाम किए जाने वाले वाहनों की बोली आनलाइन कराने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को दोपहर करीब बारह बजे भिवानी के गांव खरक कलां से दादी सती जाबदे मंदिर में पूजा करने के बाद गाँव से ही जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्ष 2023 में प्रदेशभर में जनसंवाद कार्यक्रम किए जाएंगे. पानीपत में वाहनों की नीलामी के दौरान बोली 35 लाख में छूटी जबकि माल 75 लाख का था जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत नीलामी प्रक्रिया आनलाइन करने की घोषणा की शिकायतें आई.
करीब 50 समस्याएं सीएम के आई समक्ष
पहले दिन गांव खरक कल, कलिंगा, चांग और भिवानी शहर में जनसंवाद कार्यक्रम हुए और करीब 50 समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई. मुख्यमंत्री ने सभी समस्याएं सुनने के बाद समाधान के निर्देश दिए. खरक कलां में खरक की चारों पंचायतों के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये मंजूर किए व चांग को महाग्राम बनाने की बात कही. जनसंवाद के दौरान ज्यादातर से फसलों के लिए पानी, गाँव में घ पेयजल सुविधा, कच्ची गलियां पक्की करवाने, राशन कार्ड कटने की शिकायत आई.
ठेठ ग्रामीण पृष्ठभूमि में जनसंवाद
मुख्यमंत्री ने ठेठ हरियाणवी पृष्ठभूमि को छूते हुए चारपाई व मूढो पर बैठकर जनसंवाद किया. ग्रामीण भी इस अंदाज पर कायल हो गए और कहा कि यह अपने आप में सीएम का नागरिकों के प्रति अपनेपन को दर्शाता है.
आरटीडास मशीनें लगा रोकेंगे पानी की चोरी
सिंचाई के लिए पानी की मांग पर मुख्यमंत्री ने गांव के किसानों से आह्वान किया कि वे धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करें और सूक्ष्म सिंचाई को अपनाएं. उन्होंने कहा कि सरकार नहरों पर आरटीडास मशीनें लगा रही है, जिससे खेत पर कितना पानी आ रहा है और डिस्ट्रीब्यूटरी में कितना पानी जा रहा है, उसका पूरा रिकार्ड रखा जाएगा. इससे पानी की चोरी पर भी रोक लगेगी. अब तक 150 ऐसी मशीनें लगाई जा चुकी है. लगभग 700 क्यूसेक पानी का पुन: उपयोग किया जा रहा है.
भिवानी दौरे के दूसरे दिन दोपहर में बलियाली गाँव और बवानीखेड़ा में स्थानीय निवासियों के बीच पहुंचा।#जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए उन्हें परिवार पहचान पत्र, ऑनलाइन तबादला नीति और सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रदेश के… pic.twitter.com/dBF74o38ok
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 3, 2023
आइटीआइ अनुदेशक की बात पर यह कहा
जनसंवाद कार्यक्रम में चयनित आइटीआइ अनुदेशक ने भी अपनी समस्या रखी है. सीएम ने कहा कि 5,000 में से 3,087 ज्वाइन हो गए बाकी पर कोर्ट का फैसला जल्द आने की उम्मीद है. इस दौरान सीएम ने एक जज का नाम लिए बगैर टिप्पणी भी की. इसे लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि ये देश की न्यायपालिका पर हमला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!