भिवानी | हरियाणा में कृषि विपणन बोर्ड की ओर से सब्जी एवं फल व्यापारियों पर थोपी गई मार्केट फीस के विरोध में आढ़तियों का विरोध जारी है. आढ़ती एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने 8 फरवरी तक थोपी गई मार्केट फीस को वापस लेने के अपने वादे को पूरा नहीं किया तो 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत होगी.
ये है पूरा मामला
हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन सब्जी मंडी के प्रदेश उपप्रधान पुरूषोत्तम बुद्धिराजा ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा कोरोना काल में फल एवं सब्जी व्यापारियों पर 2% ड्यूटी लगाई थी. उन्होंने बताया कि अब एकमुश्त फीस व्यापारियों से मांगी जा रही है जो पिछले साल के मुकाबले 50% तक अधिक है. अग्रिम तौर पर मांगी जा रही. फीस के तहत, आढ़तियों को 5 से 7 लाख रूपए सालाना देने पड़ेंगे जो बहुत अधिक है.
10 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल
उपप्रधान पुरूषोत्तम बुद्धिराजा ने बताया कि इतनी बड़ी राशि का भुगतान करना आढ़तियों के लिए आसान नहीं है. इस फैसले के विरोध में पिछले साल 20 दिसंबर को फल एवं सब्जी व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए सांकेतिक हड़ताल की थी. उस समय कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आश्वासन दिया था कि मार्केट फीस हटा ली जाएगी लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि सरकार की इसी वादाखिलाफ़ी के विरोध में 1 फरवरी को रोहतक में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया था कि यदि सरकार 8 फरवरी तक फल एवं सब्जी व्यापारियों पर थोपी गई मार्केट फीस को नहीं हटाया जाता है तो 10 फरवरी से प्रदेश की सब्जी मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल का बिगुल बजेगा. इस हड़ताल से आमजन को होने वाली परेशानी के लिए खट्टर सरकार जिम्मेदार होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!