सीवर लाइन ठीक करने के लिए हरियाणा के इस हाईवे पर बनेगा मैनहोल, रास्ते को किया जाएगा वन-वे

भिवानी | हरियाणा के दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे के नीचे 15 फुट गहराई में 4 दशक पुरानी मैन सीवर लाइन का जॉइंट खिसक गया है. जिसके कारण यहां हाईवे का बड़ा हिस्सा धंस गया है. इस समस्या का हल निकालने के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग पुरानी मुख्य सीवर लाइन की लीकेज को दुरुस्त कराने के लिए नया मैनहोल बनवाया जाएगा.

mundhal bhiwani

सीवर लाइन को किया जाएगा दुरुस्त

दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे-709 के अंतर्गत आने वाला दादरी गेट के सर्कुलर रोड के ठीक नीचे से 40 साल पुरानी सीवर लाइन गुजरती है. विभाग द्वारा जब इस सीवर लाइन को चेक किया गया तो उसमें पुराने जॉइंट की लीकेज के सामने आई है. इसके कारण हाइवे के आसपास का हिस्सा धंस गया है. बता दें कि धंसी हुई सड़क को ठीक करने के लिए यहां पर कई ट्रैक्टर ट्रॉली मलवा भी डाला गया लेकिन सड़क धंसने का सिलसिला खत्म नहीं होगा. पब्लिक हेल्थ विभाग ने इस सड़क पर यात्रियों को हादसे से बचाने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाना पड़ा.

 

पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा इस सड़क को ठीक कराया जाएगा. लेकिन इसके लिए हाईवे को तकरीबन 1 महीने तक वन-वे किया जाएगा. वही सीवरलाइन की लीकेज दूर करने के लिए इसमें बड़ी अड़चन यहां का भूमिगत जलस्तर भी बन सकता है. ऐसी सूचना है कि यहां भूमिगत जल स्तर काफी ऊंचा है. जिसके कारण काम करना इतना आसान नहीं होगा. विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर इस आईडी को ठीक करने का काम 10 दिन बाद शुरू हो जाएगा जिसमें तकरीबन 5 लाख रुपये का खर्च आएगा.

एक महीने तक हाईवे को किया जाएगा वन-वे

बता दें कि सर्कुलर रोड पर न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दादरी गेट तक की सड़क की मुख्य सीवर लाइन के लीकेज को ठीक किया जाएगा. जिसमें तकरीबन 1 महीने तक इस हाइवे को वन-वे किया जाएगा. जिसके लिए पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी एनएचआई से सड़क खुदाई की अनुमति लेने का प्रयास कर रहे हैं. यहां सीवरलाइन को ठीक करने की वजह से यात्रियों को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ेगा. क्योंकि इस इलाके में पहले ही जाम की स्थिति बनी रहती है. सीवरलाइन के काम के चलने के बाद यहां जाम से संबंधित समस्याएं बढ़ेगी.

एनएचआई से ली जाएगी अनुमति

पब्लिक हेल्थ विभाग ने सीवर लाइन की जांच कराई है. जिसके बाद पता चला है कि मुख्य सीवर लाइन का जॉइंट लीक हो गया है. इसके कारण यहां पर नया सीवर मैनहोल बनाया जाएगा. इसमें तकरीबन 5 लाख रुपए का खर्च आना है. विभाग रोड को वन-वे करने के लिए एनएचआई से अनुमति लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit