भिवानी की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पूजा बोहरा की शादी डेट फिक्स, फेसबुक से शुरू हुई थी प्यार की कहानी

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले की अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा 22 फरवरी को जींद के आकाश के साथ शादी के सूत्र में बंधेंगी. शादी को लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है. खास बात यह है कि इस शादी में कोई दहेज नहीं दिया जाएगा. सिर्फ 1 रुपए का शगुन देकर शादी होगी.

BOXER POOJA

ऐसे हुई थी मुलाकात

भिवानी जिले के नीमड़ीवाली गांव की रहने वाली पूजा बोहरा कई सालों से अपने परिवार के साथ शहर के विकास नगर में रह रही हैं. आकाश और पूजा ने सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू की. पूजा बोहरा ने बताया कि 19 अगस्त 2019 को फेसबुक पर पहली बार आकाश का मैसेज आया. इसके बाद धीरे- धीरे उनकी बातचीत होने लगी. 2020 में बात प्यार में बदल गई. इससे पहले आकाश ने अपने प्यार का इजहार किया था.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

जब पूजा ने यह बात अपने घरवालों को बताई तो उन्हें भी आकाश पसंद आ गया. आखिरकार आकाश को उनके परिवार वालों ने पसंद कर लिया. दोनों के परिवार ने उनके रिश्ते के लिए हामी भर दी थी. बॉक्सर पूजा बोहरा के पिता फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं. उनकी बड़ी बहन पूनम गृहिणी हैं और छोटा भाई अरविंद डीपीई है. उनके मंगेतर आकाश की बड़ी बहन प्रियंका ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं और शादीशुदा हैं. मां सरला देवी गृहिणी हैं और उनके पिता का निधन हो चुका है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

शादी के बाद चैंपियनशिप की तैयारी

पूजा ने 2013 में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक, 2013 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक, 2019 में बैंकॉक में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, 2021 में दुबई में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक और 2021 टोक्यो ओलंपिक जीता है. पूजा बोहरा ने कहा कि अभी मैं शादी के लिए तैयार हूं. जुलाई में एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. शादी के बाद उसकी तैयारी करूंगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पूजा ने जीते दर्जनों मेडल

हरियाणा सरकार द्वारा भीम पुरस्कार से सम्मानित महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने 2010 में गोवा में हुई जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल 2012 में गुवाहाटी में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit