भिवानी | गत रात यूएई में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चैन्नई सुपरकिंग्स को 7 रन से हरा दिया. इस हार के बाद धोनी की टीम अंतिम स्थान पर कायम है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़े मैदान पर सधी शुरुआत करते हुए शुरुआती झटकों के बाद टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. अंडर 19 के भारतीय कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने आतिशबाजी करते हुए अपना पहला अर्द्धशतक जमाकर टीम मैनेजमेंट के मध्यक्रम की समस्या को सुलझाने का संकेत दिया है. उनके अंडर 19 के साथी अभिषेक शर्मा ने यहां भी उनका बखूबी साथ दिया.
हैदराबाद की तरफ से कप्तान वार्नर ने 28 और मनीष पांडे ने 29 रन बनाए लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. वहीं ओपनर बेयरस्टो और नम्बर 3 के बल्लेबाज विलियम्सन आज बल्लेबाजी में असफल रहे. लेकिन प्रियम गर्ग के 26 गेंदों पर 51 और अभिषेक शर्मा के 24 गेंदों पर 31 रन ने टीम को 164 तक पहुंचाया. चैन्नई की तरफ़ से दीपक चाहर, चावला और ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की.
बड़े मैदान और विपरीत मौसम में बल्लेबाजी करने उतरे चैन्नई के शेन वाटसन, अंबाती रायडू और केदार जाधव कुछ कमाल नहीं कर पाए. इसके बाद आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रविन्द्र जडेजा ने साझेदारी को आगे बढ़ाया. रविन्द्र जडेजा ने तेज गति 35 गेंदों पर 50 रन की अपनी पारी में आईपीएल के इतिहास में अपना पहला अर्द्धशतक जमाया.
मैदान में मौसम खिलाड़ियों के अनुकूल नही था और भारत के सबसे फिट खिलाड़ी भी हांफने लगे . रविन्द्र जडेजा ने अपना चिर परिचित तलवार जश्न भी करने से मना कर दिया. वहीं मैदान में हमेशा सबसे फिट नज़र आने वाले धोनी भी हर रन के बाद खड़े होकर घुटने पर हाथ रख कर फूली सांस को जमाते दिखे.
इन दोनों ने कई बड़े हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी. अंत मे भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण चैन्नई के पास एक मौका बना था लेकिन उसे भी नहीं भुना पाए क्योंकि अंतिम ओवरों में जरूरी रन रेट 24 के पास पहुँच गया था. धोनी 47 रन बनाकर नाबाद रहे. आज युवा प्रियम गर्ग को उनकी फिफ्टी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. राशिद खान सबसे किफायती बॉलर रहे जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 12 रन दिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!