भिवानी: लंबे इंतजार के बाद खोले जा रहे हैं, देवसर पहाड़ी वाली माता के कपाट

भिवानी । कोरोना वायरस के कारण पूरे नवरात्र में माता के मंदिर के कपाट बंद थे, लेकिन 232 दिन और दो बार पूरे नवरात्र में बंद रहने के बाद पहाड़ी माता मंदिर के कपाट को खोला जा रहा है. श्रद्धालु गण मंदिर मे सुबह शाम आरती के लिए जा पाएंगे. इस दौरान सभी भक्तों को नियमों का पालन करना होगा. बता दें कि पहाड़ी माता मंदिर पर साल में दो बार लगने वाले मेले में हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पंजाब, दिल्ली, असम, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, के साथ विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिए गांव पहाड़ी मे स्थित पहाड़ी माता मंदिर मे पहुंचते हैं. कोरोंना महामारी के कारण पिछले 232 दिनों से माता के कपाट बंद थे. जिसके कारण श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर पा रहे थे.

Webp.net compress image 10

गांव पहाड़ी के सरपंच संतु राम ने बताया कि ग्राम पंचायत पहाड़ी की ओर से तहसीलदार और एसडीएम लोहारू को मंदिर खोलने के लिए लिखित मांग पत्र देने के बाद मंदिर खोले गए है . सरकार की ओर से भी मंदिरों को खोलने की गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत भक्तों के लिए मंदिरों को खोला जा रहा है. इसके लिए सभी भक्तों के लिए यह आवश्यक है की वे दो गज दूरी बनाए रखने का प्रयास करें और मास्क लगाना भी जरूरी होगा. बता दे मंदिर में एक बार में सिर्फ 5 भक्तों का प्रवेश हो सकेगा.

जाने मंदिर खुलने का समय

सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक

शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक

एसडीएम जगदीश ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुरोध के बाद मंदिर के कपाट खोलने के लिए नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है. समय-समय पर मंदिर का निरीक्षण करके यह देखा जाएगा की क्या कोरोनावायरस के नियमों का अच्छे से पालन किया जा रहा है, या नहीं.

कोरोना के कारण इन नियमों का पालन करना होगा

  • सभी भक्तों का मेन गेट से ही आना जाना होगा.
  • सभी भक्तगण मंदिर परिसर में हाथ धोकर ही मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे.
  • सभी भक्तों को मंदिर में 2 गज की दूरी पर बने गोले पर खड़ा होना है.
  • मंदिर में एक बार के लिए सिर्फ 5 भक्तों को ही प्रवेश मिलेगा.
  • किसी भी भक्तों को मंदिर में रखी मूर्तियों को स्पर्श करने की अनुमति नहीं है.
  • सभी भक्तों के लिए मास्क पहनकर आना अनिवार्य है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit