जानिए हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में फरवरी माह के अवकाश, 7 दिन मिलेगी छुट्टी

भिवानी । कोरोना की वजह से पूरे भारत में कई दिनों से स्कूल बंद चल रहे थे. अब जैसे-जैसे कोरोना कि रफ्तार में कमी आ रही है. वैसे वैसे हर राज्य में नियमों के साथ स्कूल खुलते जा रहे हैं. इसी बीच हरियाणा में एक फरवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खुल गए हैं.

student corona school

फरवरी का यह महीना 28 दिनों का है. फरवरी के महीने का लगभग एक हफ्ता छुट्टियों में ही बीत जाएगा. बच्चों को इस महीने में लगभग 21 दिन स्कूल जाना होगा, यानी कि लगभग 7 छुट्टियां इस महीने में मिलेंगी. इस महीने में चार रविवार और तीन होलीडे है.

  • इन छुट्टियों में सबसे पहले 5 फरवरी दिन शनिवार को बसंत पंचमी का बच्चों को अवकाश मिलेगा.
  • उसके अगले दिन ही यानी कि 6 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा.
  • 12 फरवरी शनिवार वाले दिन दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी और उसके अगले दिन 13 फरवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी.
  • 3 दिन स्कूल जाने के बाद फिर से 16 फरवरी (दिन बुधवार) की छुट्टी मिलेगी, 16 तारीख को रविदास जयंती है.
  • 16 तारीख के बाद बच्चों को 3 दिन स्कूल फिर जाना पड़ेगा और 22 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा.
  • 23 फरवरी को रविवार होने की वजह से फिर से छुट्टी रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit