भिवानी । कोरोना की वजह से पूरे भारत में कई दिनों से स्कूल बंद चल रहे थे. अब जैसे-जैसे कोरोना कि रफ्तार में कमी आ रही है. वैसे वैसे हर राज्य में नियमों के साथ स्कूल खुलते जा रहे हैं. इसी बीच हरियाणा में एक फरवरी से दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए स्कूल खुल गए हैं.
फरवरी का यह महीना 28 दिनों का है. फरवरी के महीने का लगभग एक हफ्ता छुट्टियों में ही बीत जाएगा. बच्चों को इस महीने में लगभग 21 दिन स्कूल जाना होगा, यानी कि लगभग 7 छुट्टियां इस महीने में मिलेंगी. इस महीने में चार रविवार और तीन होलीडे है.
- इन छुट्टियों में सबसे पहले 5 फरवरी दिन शनिवार को बसंत पंचमी का बच्चों को अवकाश मिलेगा.
- उसके अगले दिन ही यानी कि 6 फरवरी को रविवार का अवकाश रहेगा.
- 12 फरवरी शनिवार वाले दिन दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी और उसके अगले दिन 13 फरवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी.
- 3 दिन स्कूल जाने के बाद फिर से 16 फरवरी (दिन बुधवार) की छुट्टी मिलेगी, 16 तारीख को रविदास जयंती है.
- 16 तारीख के बाद बच्चों को 3 दिन स्कूल फिर जाना पड़ेगा और 22 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा.
- 23 फरवरी को रविवार होने की वजह से फिर से छुट्टी रहेगी.