बिजली बिल में केवाईसी करवाए अपडेट, नही तो होगी बड़ी समस्या

भिवानी | हरियाणा बिजली निगम वितरण ने उपभोक्ताओं को सुविधा में बढ़ोतरी करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. जिसके बाद बिजली भुगतान को बिजली बिल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सिर्फ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ अपनी केवाईसी अपडेट यानी संबंधित बिजली बोर्ड में उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा.

Bijli Karmi

सभी बिजली समस्याओं की जानकारी मिलेगी फोन पर

इसके बाद दिल्ली से संबंधित सभी योजनाएं, उनके लाभ व यहां तक कि बिजली की जानकारी भी उपभोक्ताओं को सीधे मोबाइल से प्राप्त हो जाएगी. आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि बिजली उपभोक्ताओं को बिल ठीक करवाने या रीडिंग से संबंधित समस्या के लिए बिजली घर जाना पड़ता है, लेकिन बिजली कनेक्शन से केवाईसी अपडेट होने के बाद उपभोक्ताओं को इन समस्याओं से निजात मिलेगी.

आखिरी तारीख से पहले मैसेज कर इनफॉर्म किया जाएगा, बिल के बारे में

बिजली बिल कनेक्शन से केवाईसी अपडेट करने के बाद उपभोक्ताओं को बिल की जानकारी मोबाइल ईमेल आईडी पर मिलनी शुरू हो जाएगी. यदि उपभोक्ता बिल जमा करवाना भूल जाता है, तो उसे अंतिम तारीख से पहले मोबाइल पर व ईमेल आईडी पर मैसेज मिलेगा कि आपने बिल जमा नहीं किया है. इससे उपभोक्ता जुर्माना लगने से बच सकेगा.वहीं बिजली कट व खराब बिजली की जानकारी भी उपभोक्ताओं को सीधे फोन से ही प्राप्त हो जाएगी.जिसके लिए उपभोक्ताओं को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

अपडेटकेवाईसीएएसपीएक्स टाइप कर अपनी जानकारी भर सकते हैं. लिंक खुलने के बाद उपभोक्ता को अपनी बिजली बिल कनेक्शन को आधार कार्ड में मोबाइल से लिंक करना होगा. इसके बाद से आपको सभी सुविधाएं मोबाइल पर मिलना शुरू हो जाएगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit