हरियाणा में दिखी श्रवण कुमार की झलक, माता- पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा करा रहे 3 भाई

भिवानी | आधुनिकता के इस युग में बहुत सी जगहों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां मां- बाप को सताया जा रहा है या फिर मार- पीट कर घर से बाहर निकाल दिया जाता है, लेकिन हरियाणा में इसके बिलकुल विपरीत मामला सामने आया है. यहां 3 भाइयों ने मिलकर सतयुग के श्रवण कुमार की ही तरह अपने माता- पिता को अपने कंधों पर कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. उनकी इस कांवड़ यात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Bhiwani Kanwar Yatra

कांवड़ियों में भक्ति के अनेक रंग

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में हरिद्वार की सड़कों पर कांवड़िए हर की पेड़ी से गंगाजल उठाकर बोल बम के नारों के साथ अपने गंतव्य स्थान की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं. इन कांवड़ियों में भक्ति के अनेक रंग भी देखने को मिल रहें हैं. इसी में हरियाणा के भिवानी के तीन शख्स अशोक और उसके दो भाई भी चल रहे हैं, जो अपने माता- पिता को कांवड़ में बैठाकर कंधों पर गंगा जल लेकर जा रहे हैं.

कोई नहीं ले सकता श्रवण कुमार की जगह

अपने माता- पिता को कांवड़ यात्रा पर लेकर चल रहे अशोक कुमार ने कहा कि श्रवण कुमार के जैसा इस धरती पर कोई दूसरा पैदा ही नहीं हुआ है. उनके जैसा कोई नहीं बन सकता है. हां, उनके बताए मार्ग पर चलकर कुछ पुण्य कमाया जा सकता है. इसीलिए भोले बाबा की मर्जी के अनुसार, अपने माता-पिता को अपने कंधों पर कांवड़ रूप में यात्रा करवा रहे हैं.

बेटों के काम से खुश माता- पिता

वहीं, माता- पिता ने अपने बेटों द्वारा किए जा रहे इस कार्य पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों की वजह से सावन महीने में भोले बाबा के दर्शन करने का मौका मिला है. गंगा स्नान पर मन को सुकून की प्राप्ति हुई है. बता दें कि इससे पहले भी कांवड़ में माता- पिता को दर्शन कराने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit