भिवानी में 22 दिन बाद खुले आधे बाजार, मास्क तो दिखे पर नहीं दिखी दो गज दूरी

भिवानी ।  भिवानी में 22 दिनों के बाद ओड-  इवन के आधार पर बाजार खुले. बाजार खुलते ही लोग घरों से बाहर निकले और खरीदारी की. बैंकों में भी लोगों की भीड़ उमड़ी. भीड़ से पता चल रहा है कि लोगों के घरों में नगदी खत्म हो गई थी, चाहे बाजार हो या बैंक लोगों के नाक मुंह पर मास्क तो दिखे,  पर एक दूसरे से 2 गज दूरी दूर – दूर तक नजर नहीं आई. वही लोगों को समझाने के लिए खुद एसडीएम बाजार में पहुंचे और माइक के माध्यम से समझाया कि 2 गज की दूरी और मास्क बहुत जरूरी है.

BAJAR

कुछ दुकानदार अपनी मनमानी से दुकान खोलते हुए नजर आए

साथ ही उन्होंने दुकानदारों को भी बताया कि वह कोविड-19 के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करें. अगर कोई भी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने ऑड-  इवन के आधार पर दुकानों पर एक- दो, एक-दो नंबर लगाए थे. जिन दुकानों पर नंबर लगे हुए थे.  सोमवार को वही दुकानें खुली. बता दे कि हांसी गेट,  घंटाघर के अलावा बिचला बाजार, नया बाजार आदि में भी कई दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया.

जिन दुकानों पर एक नंबर डला हुआ था वह दुकानें भी खुली हुई नजर आई. जैसे ही इसकी सूचना एसडीएम संदीप अग्रवाल को मिली. तो उन्होंने पुलिस के साथ हांसी गेट,घंटाघर, बिचला बाजार आदि मुख्य बाजारों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों और दुकानदारों को समझाया कि वे मास्क लगाए और 2 गज की दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से ही इस महामारी पर कंट्रोल किया जा सकता है.

बैंकों में नजर नहीं आई 2 गज दूरी

हांसी गेट,घंटाघर के अलावा दूसरे बैंकों में बाजारों के खुलते ही भीड़ उमड़ गई. यहां पर मास्क तो बहुत से लोग लगाए हुए थे, लेकिन कोई भी 2 गज की दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहा था. बैंक अधिकारी भी उन्हें समझाते हुए नजर आए कि वे शारीरिक दूरी बना कर खड़े हो. एसबीआई बैंक में आए कृष्ण कुमार ने बताया कि घर में जरूरी काम के लिए रुपए नहीं थे, ना उनके पास एटीएम है. वह तो बैंक प्रशासन द्वारा दी जाने वाली छूट का इंतजार कर रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit