भिवानी | हरियाणा के भिवानी में मुस्लिम युवक नासिर- जुनैद की हत्या मामले में वांछित मोनू मानेसर आज मेवात की मेगा रैली में हिस्सा लेगा. इस हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को उसकी तलाश है. पुलिस उसे फरार बता रही है. हालांकि, उन्होंने वीडियो जारी कर सभी को मेगा रैली में शामिल होने का न्योता दिया है. इतना ही नहीं, मोनू मानेसर ने कहा कि वह खुद भी इस रैली में हिस्सा लेगा. मोनू मानेसर भिवानी में दो मुस्लिम युवकों का अपहरण कर बोलेरो में जिंदा जलाने के मामले में पिछले 5 महीने से फरार है.
वीडियो में मोनू मानेसर ने कही ये बातें
मोनू मानेसर ने वीडियो में कहा- ”जय गौमाता, जय श्री राम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, हरियाणा से बजरंग दल प्रांत गौ रक्षा प्रमुख हूं. सभी भाइयों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि मेवात बृजमंडल यात्रा 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को है. सभी भाईयों को बढ़- चढ़कर भाग लेना चाहिए. मेवात के सभी मंदिरों के दर्शन करें. बड़ी संख्या में जाएं. खुद भी यात्रा में शामिल होगा.
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. लोग कह रहे हैं कि ये ‘मोनू मानेसर’ नासिर- जुनैद मर्डर केस का आरोपी है ना, वीडियो में वह 31 जुलाई को मेवात आने की बात कह रहा है. मोनू मानेसर में कोई डर नहीं, कोई भय नहीं क्योंकि वह जानता है कि पुलिस और सरकार उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
ये है पूरा मामला
इसी साल 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी में दो जले हुए शव मिले थे. जांच में पता चला कि ये शव राजस्थान के गोपालगढ़ के रहने वाले जुनैद और नासिर के हैं और हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने अपहरण किया. फिर जमकर पिटाई करते हुए थाने ले गए. हालांकि, नासिर- जुनैद की बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने से इनकार कर दिया.
इसके बाद, जब आरोपी पकड़े नहीं गए तो दोनों को भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया. इसमें कई गौरक्षकों के नाम सामने आये जिसमें सबसे प्रमुख नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था. फिलहाल, मोनू ने आरोपों को खारिज किया है.
उधर, राजस्थान में 15 फरवरी को जुनैद और नासिर के परिजनों ने मोनू समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. 22 फरवरी को राजस्थान पुलिस ने आठ आरोपियों की तस्वीरें जारी कीं लेकिन, उनमें मोनू का नाम नहीं था. 6 जून को मोनू का नाम चार्जशीट में दोबारा शामिल किया गया, तब से फरार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!