नासिर- जुनैद हत्याकांड: मोनू मानेसर की लोकेशन हुई ट्रेस, इस देश में छिपा है मोनू मानेसर

भिवानी | नासिर- जुनैद हत्याकांड से सुर्खियों में आए मोनू मानेसर की लोकेशन आखिरकार पुलिस को मिल गई है. पुलिस को नेपाल की लोकेशन मिली है. इस बात का खुलासा राजस्थान पुलिस ने किया है. पुलिस को मोनू मानेसर के फोन कॉल को इंटरसेप्ट करने में सफलता मिली है. इसके साथ ही, नेपाल से ही पैसे के लेन-देन के सबूत मिले हैं. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी हरियाणा पुलिस से साझा की है.

Bhiwani Murder Case Junaid Nasir

चार साथियों के साथ फरार

राजस्थान पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मोनू मानेसर सहित भिवानी दोहरे हत्याकांड के 4 संदिग्ध पड़ोसी देश नेपाल भाग गए हैं. इसमें पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. राजस्थान पुलिस का कहना है कि उसके कुछ साथी उत्तर प्रदेश में छिपे हुए हैं. कथित तौर पर कुछ अच्छी तरह से जुड़े दक्षिणपंथी लोगों ने संदिग्धों को हरियाणा से भागने में मदद की है।

यह भी पढ़े -  गले की फांस बना 3 राज्यों को जोड़ने वाला नगीना-तिजारा मार्ग, 20 सालों से अटका काम; लोगों का फूटा गुस्सा

रेड कॉर्नर नोटिस जारी करेंगे

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कुछ और खुफिया जानकारी मिली है लेकिन अभी हम ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस के मुताबिक, इस वक्त आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है. जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसे मंजूरी देंगे.

हरियाणा पुलिस का दावा मोनू घर पर ही था

इधर, इस मामले में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के दावे को झूठा करार दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर की गई जांच में स्पष्ट हुआ है कि अपहरण की शिकायत के 24 घंटे बाद तक मोनू समेत अन्य संदिग्ध अपने घर पर ही थे. ऐसे में राजस्थान पुलिस द्वारा यह आरोप लगाना उचित नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

नूंह को लेकर हरियाणा अलर्ट मोड पर

हरियाणा के नूंह को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. हाल ही में, हरियाणा सरकार ने दंगों के बारे में इनपुट मिलने के बाद नूंह जिले में तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया था. हालांकि, नूंह प्रशासन की ओर से अभी भी जिले में धारा 144 लागू है. साथ ही, प्रशासन की ओर से हर गतिविधि की जानकारी सीधे सरकार को दी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit