HTET 2022: हरियाणा पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 17 सितंबर से bseh.org पर भरें आवेदन

भिवानी, HTET 2022 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन 17 सितंबर 2022 से शुरू होंगे. हरियाणा बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शुक्रवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

HTET

बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 12 और 13 नवंबर को किया जाएगा. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 17/09/2022 को दोपहर बाद से 27/09/2022 को रात 12 बजे तक वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थी जरूरी दिशा-निर्देशों को ध्यान से देख लें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

HTET 2022 का नोटिफिकेसन जारी

अभ्यर्थी अपने नाम, माता- पिता का नाम , जन्म तिथि, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नंबर, विषय के चयन (लेवल दो और तीन) में ऑनलाइन संशोधन 28 सितंबर से 30 सितंबर तक कर सकते हैं. 30 सितंबर 2022 के बाद ऑनलाइन आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं होगी.

आवेदन के वक्त अभ्यर्थियों को किसी तरह की तकनीकी समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9717894424, 9810285068, 9289528561, 9289517562 जारी किए गए हैं. इसके अलावा, अभ्यर्थी ईमेल आईडी [email protected] पर भी अपना सवाल पूछ सकते हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

HTET में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के होंगे. प्रत्येक प्रश्न के 4 ऑप्शन होंगे और प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक निर्धारित होगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा 150 मिनट की होगी. भाषा के अलावा अन्य सभी प्रश्न दो भाषाओं हिन्दी और अंग्रेजी में होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी HTET की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit