भिवानी के औद्योगिक सेक्टर 21 की खाली जमीन पर बनेगा पार्क

भिवानी | विधायक घनश्याम सराफ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 21 में खाली जमीन पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था. जिला प्रशासन को सूचना मिलने पर अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया और सामग्री को जब्त कर लिया गया. इस जमीन पर पार्क का निर्माण किया जाएगा.

Park

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि कुछ दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र विकास नगर व कृति नगर के मौजूद व्यक्ति जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर उनसे मिले थे और उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होगा.

विधायक ने बताया कि उस जमीन पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा. इस जमीन को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजा दिया है. यह प्रस्ताव पास होने के बाद जमीन पर पार्क का निर्माण शुरू हो जाएगा. पार्क बनने से आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit