भिवानी पशु मेले में कैटरीना, बाहुबली और सूर्या ने जमाया रंग, लोगों में मची सेल्फी लेने की होड़

भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिलें में चल रहे पशु प्रदर्शनी मेले में विभिन्न जिलों से आए अनमोल पशु अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन पशुओं का जलवा ऐसा कि फिल्मी हीरो भी इनके आगे फीके नजर आ रहे हैं. मेले में इन सितारों को देखने के लिए हरियाणा ही नहीं अपितु आसपास के राज्यों से भी लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोगों की भीड़ इन अनमोल पशुओं की अपनी मोबाइल फोन से तस्वीरें लें रहें हैं और इनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हो रहे हैं.

news 5 1

हुड्डा सेक्टर भिवानी में चल रहे तीन दिवसीय पशु प्रदर्शनी मेले का भव्य और शानदार आगाज ऐसा था, जैसे छोटी काशी बरसों से इन अनमोल पशुओं को देखने के लिए बेताब थी. कैप्टन हरिओम गतौली का रुस्तम झोटा जिसका प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में डंका बजता है, माथे पर लाल पट्टा बांधे लोगों के बीच थोड़ा शरमाते हुए नजर आ रहा था.

बच्चों से लेकर बड़े और महिलाओं तक हर कोई रुस्तम की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे. बता दें कि रुस्तम झोटा 26 बार राष्ट्रीय चैंपियन और 6 बार अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुका है. इसके अलावा पीएम मोदी अवार्ड, एशियन सम्मिट का बेस्ट बुल, सर्वोत्तम पशुधन अवार्ड और हिंदुस्तान का वह पहला पशु जिसे कृषक रत्न अवार्ड हासिल है. इसी तरह पशु प्रदर्शनी में फौगाट फार्म हाउस लोहरवाड़ा का झोटा ताज तथा गांव डोभ भाली से ध्रुव झोटा भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहें.

यो ए रंग स इसका

भिंडावास से आए प्योर ब्लैक जेड सूरज झोटे को जब लोग हाथ लगा लगा कर देख रहें थे तो मालिक के मुख से यही शब्द निकल रहें थे, ” ताऊ के देख सै- यो ए रंग सै इसका, तेल ना लीप राखया”. मुर्रा नस्ल का यह झोटा एक अच्छी मिल्क लाइन व ब्यूटी लाइन का झोटा हैं, जिसका उत्तम श्रेणी का डीएनए हैं. सूरज की मां का दूध 28 किलों 112 ग्राम था. सूरज चार बार चैंपियन रह चुका है.

बाहुबली नाम का सांड भी अपनी भारी भरकम व लहरेदार देही से खुबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं दिख रहा था. बाबा राकेश गिरी का भी प्योर सफेद रंग का घोड़ा अपनी खुबसूरती से लोगों का मन मोह रहा था. प्रदर्शनी में आया पशुपालक विजयपाल का गौ शिव परिवार का प्रेम अलग ही दिख रहा था. इनमें भोला आकल, लक्ष्मी गाय व गौरा नाम का छोटा बछड़ा है.

कैटरीना के साथ सेल्फी लेते हैं लोग

गुरूग्राम पुलिस के अरबी नस्ल के तीन घोड़े व एक घोड़ी भी मैदान के बीचों-बीच अपने रखवालों के साथ कदम ताल एक अलग ही नजारा पेश कर रहे थे. गोल्ड मेडल जीत चुके इन घोड़ों के नाम कैलिबर, डेंजर ड्रमर, उत्तम व कैटरीना हैं. कैटरीना घोड़ी इतनी सुंदर है कि लोगों के बीच इसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची नजर आई. इसी प्रकार गांव ढाणी माहू के प्रेमबीर का पांच लाख का बकरा भी अपनी कद-काठी से दर्शकों को लुभा रहा है. गुजरी नस्ल का यह बकरा 44 इंच ऊंचा है और तगड़ी खुराक खाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit