हरियाणा: इस गांव के युवाओं के मुरीद हुए PM मोदी, मन की बात कार्यक्रम में की तारीफ

भिवानी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 98वें संस्करण में स्वच्छता अभियान के लिए हरियाणा के गांव दुल्हेड़ी के युवाओं का जिक्र किया. उन्होंने इन युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने हमारे देश में जन भागीदारी के मायने ही बदल दिए हैं. स्वच्छता अभियान से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम देश के किसी भी हिस्से में हो लोग इसकी जानकारी मुझ तक जरूर पहुंचाते हैं.

man ki bat live

भिवानी शहर की सफाई

दुल्हेड़ी गांव के इन युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने मन में पक्की ठान ली थी कि हम भिवानी शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ- सफाई करेंगे. उन्होंने युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति नाम से एक संगठन बनाया.

इस समिति से जुड़े युवा सुबह 4 बजे भिवानी पहुंच जाते हैं और शहर में अलग- अलग जगहों पर ये मिलकर सफाई अभियान चलाते हैं. ये लोग अब तक शहर के अलग- अलग इलाकों से कई टन कूड़ा- कचरा साफ कर चुके हैं. इन युवाओं को सफाई करते देख शहर के लोगों में भी विश्वास बढ़ा और इनके साथ मिलकर सफाई अभियान में शामिल हुए.

3 युवाओं ने शुरू किया अभियान

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सच्ची नीयत से फैसला लें तो स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. गांव दुल्हेड़ी के तीन युवाओं ने तीन साल पहले गांव को साफ सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया था. अब युवाओं की इस टीम में 60 से ज्यादा युवा जुड़ चुके हैं. युवाओं के प्रयास का नतीजा है कि गांव में गंदगी का कहीं पर नामोनिशान नहीं हैं और गांव के लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit