भिवानी । पंजाब नेशनल बैंक हरियाणा में भर्तियां निकाली गई है जो युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. यहां पर अलग-अलग पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती में हिसार, कैथल, सिरसा,रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी,महेंद्रगढ़,और जींद के युवा भाग ले सकते है. पंजाब नेशनल बैंक की अलग-अलग शाखाओं में चपरासी व अन्य कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं तथा इन पदों पर आवेदन अलग-अलग तारीख पर होगा. सभी पदों पर आवेदन का तरीका ऑफलाइन निर्धारित किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए वेतनमान रुपए 14,500-28145 निर्धारित किया गया है तथा साथ में अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी जिलों के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2021 (5 बजेतक)निर्धारित की गई है. इन पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा 18-24 निर्धारित की गई है. तथा नियमों के अनुसार आयु मे कुछ छूट भी दी जाएगी.
भर्ती के लिए योग्यता – अभ्यर्थी को जिस जिले के लिए आवेदन देना है उसके पास उस जिले का डोमिसाइल होना आवश्यक है.
भर्ती प्रक्रिया– हरियाणा पीएनबी बैंक में चपरासी भर्ती 10वीं व 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर की जाएगी तथा इसके लिए कोई भी पेपर या शारीरिक परीक्षा नहीं होगी.
शिक्षा योग्यता से संबंधित दस्तावेज
- आयु, अनुभव, भूतपूर्व सैनिक
- फोटो फॉर्म पर चिपकी होनी चाहिए
यह भर्तियां चपरासी पद के लिए की जानी है तथा पदों का स्थान सिरसा,फतेहाबाद, जींद,कैथल, रेवाड़ी,महेंद्रगढ़, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी तय किए गए हैं.
पदों का विवरण इस प्रकार है
जींद में कुल पदों की संख्या-22
- General -10
- OBC-6
- EWS-2
- SC-4
कैथल में कुल पदों की संख्या-6
- General -2
- OBC-2
- EWS-1
- SC-1
जींद और कैथल में आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 मार्च2021 5:00 बजे तक
जींद और कैथल के लिए आवेदन भेजने का पता– मुख्य प्रबंधक( मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग) पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, बेज़ 1-4, डीएएससी, जींद हरियाणा -126102.
सिरसा में पदों की कुल
- संख्या-13
- UR-6
- SC-3
- OBC-3
- EWS-1
फतेहाबाद में कुल पदों की संख्या-6
- UR-2
- SC-1
- OBC-2
- EWS-1
सिरसा और फतेहाबाद में आवेदन करने की तारीख– 1 मार्च 2021 5:00 बजे तक
सिरसा और फतेहाबाद आवेदन भेजने का पता – मुख्य प्रबंधक( मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग ) पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, प्रथम तल, रोड़ी बाजार, सिरसा हरियाणा-125055.
रेवाड़ी महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में पदों की कुल संख्या -19
रेवाड़ी महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में आवेदन भेजने का पता – मुख्य प्रबंधक( मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग) पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, 11,12, नई अनाज मंडी, रेवाड़ी हरियाणा -123401
हिसार में पदों की संख्या-7
भिवानी में पदों की संख्या -12
भिवानी और हिसार में आवेदन भेजने का पता– मुख्य प्रबंधक ( मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग ) पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, डाबड़ा रोड हिसार-125005.
Remark- आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर अधीनस्थ वर्ग में चपरासी की भर्ती 2020-21 district ———–” जरूर भरे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!