हरियाणा की भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट पर रोमांचक हुई सियासी जंग, कांग्रेस ने भी राव पर खेला दांव

भिवानी | लंबी उठा- पटक और विचार- विमर्श के बाद आखिरकार हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर ही दिया है. बीजेपी द्वारा काफी समय पहले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद अब देर से ही सही, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एकदम सटीक निर्णय लिया है.

Indian National Congress INC

राव पर कांग्रेस ने खेला दांव

बता दें कि भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने श्रुति चौधरी की टिकट काटकर महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह पर दांव खेला है. महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से वो विधायक हैं, तो भिवानी जिले के प्रह्लादगढ़ के रहने वाले हैं. ऐसे में दोनों तरफ से इसका फायदा उन्हें मिलेगा. साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के बेहद करीबियों में उनकी गिनती होती है. हालांकि, श्रुति और किरण चौधरी के समर्थकों का विश्वास हासिल करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

अहीरवाल क्षेत्र में अच्छी पैठ

कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के लिए मजबूत पक्ष यह है कि लोकसभा क्षेत्र में बड़ा वोट बैंक अहीरवाल में उन्होंने अच्छी- खासी पैठ बना रखी है. वो 2000, 2005, 2009 और 2019 महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे हैं.

गर्माने लगा चुनावी माहौल

सभी पार्टियों द्वारा भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने पर अब चुनावी माहौल भी गर्माने लगा है. अब क्षेत्र में बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ेगा. बीजेपी ने यहां से लगातार दो बार के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह पर फिर से भरोसा जताया है तो JJP ने कांग्रेस छोड़कर आए राव बहादुर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

वहीं, BSP ने कमांडर सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भिवानी- महेंद्रगढ़ की जनता किस पार्टी के उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देकर लोकसभा भेजेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit