भिवानी | सुंदरता के मामले में शहरों को टक्कर देने वाले हरियाणा के भिवानी जिले के आदर्श गांव सूई में आज महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति आज यहां गांव में चल रही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनाएं हुएं हैं. राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत सरकार के कई सांसद व विधायक राष्ट्रपति के साथ गांव सूई पहुंचेंगे.
बता दें कि हरियाणा के सुई गांव के विकास में अहम योगदान सेठ किशनलाल का रहा है. उन्होंने गांव में विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च कर आदर्श गांव बनाया है. मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रपति का गांव में एक घंटे का प्रोग्राम रहेगा. गांव में 3 हैलीपेड बनाएं गए हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
ग्राम विकास कमेटी सदस्य अजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर-कमलों द्वारा अप्रैल 2015 में सुई गांव को आदर्श गांव का दर्जा दिया गया था. इस दौरान गांव में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का काम चालू था जिनके पूरा होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उद्घाटन करने आ रहे हैं. राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर गांववासियों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. उनके लिए ग्रामीणों द्वारा हर तरह के व्यंजन तैयार किए गए हैं. अब बस इंतजार हर ग्रामवासी को राष्ट्रपति के आने का है.
तैयारी में हों गई चूक
इस दौरान हैरानी वाली बात यह सामने आई कि इतने तामझाम और खर्च करने के बावजूद एक बड़ी चूक हो गई. राष्ट्रपति के स्वागत में लगें होर्डिंग्स पर , आदर्श गांव को ‘आर्दश’ लिखा गया है. इसके साथ ही इस गलती, सुरक्षा व तैयारियों को लेकर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. सब अधिकारी सुरक्षा का हवाला देकर मीडिया से बचते नजर आएं .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!