त्योहारों से पहले ग्राहकों की टूटी कमर, सब्जियों के दाम हुए दो गुना

भिवानी । त्योहारों के सीजन में बाजार में तेजी आई है. जिससे सभी दुकानदार बहुत ख़ुश है, लेकिन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर नहीं है. त्योहारों के सीजन से पहले सब्जियों के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. कीमत बढ़ने के कारण ग्राहकों द्वारा कम मात्रा में सब्जियों को खरीदा जा रहा है.पहले जहां आलू और प्याज के दामों ने आसमान छू रखा था. वही हाल अब हरी सब्जियों का है. इसका असर घरो की रसोइयों पर साफ दिखाई पड़ रहा है.

Thele Wala

बता दे कि पहले ही कोविड-19 के कारण महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था. अब निरंतर बढ़ रहे सब्जियों के दाम भी ग्राहकों को परेशान कर रहे हैं. कोरोना की वजह से बाजार बहुत दिनों तक बंद रहा. जिसके कारण बाजारों में मंदी आ गई थी. ग्राहक दुकान तक सामान खरीदने के लिए पहुंच ही नहीं रहे थे. जहां एक ओर अब बाजार में तेजी आई है जिसके चलते महंगाई दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

बता दे कि टमाटर और हरी मिर्च के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसका असर घरों की रसोइयों में देखने को मिल रहा है. यह तेजी त्योहारों के सीजन के कारण आई है. जहां एक ओर दुकानदार इस बात से ख़ुश है, वही आम जनता काफी परेशान दिखाई आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit