भिवानी । हांसी रोड पर तिगड़ाना मोड़ के समीप वीरवार सुबह एक निजी स्कूल बस अचानक सड़क किनारे खाई में पलट गई. बता दें कि इस बस में तकरीबन 45 बच्चे सवार थे. बस पलटने की वजह से उसमें सवार 15 बच्चों को चोटे आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया.
बस का संतुलन बिगड़ने की वजह से गेहूं के खेत में पलटी बस
हादसे की जानकारी मिलते ही निजी स्कूल प्रबंधक के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे. बच्चों का हालचाल जाना. भिवानी हांसी मार्ग पर वीरवार को अवकाश होने के कारण भी बच्चों को परीक्षा के लिए बुलाया गया. स्कूल बस बच्चों को लेकर विद्यालय पहुंच रही थी, इसी दौरान तिगड़ाना मोड से थोड़ा आगे चलते ही, सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में बस सड़क से नीचे उतर गई और फिर बस का संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से बस गेहूं के खेत में पलट गई.
बस पलटने की वजह से 15 बच्चों की हालत खराब हुई
इस हादसे के कारण बस चालक को भी काफी चोटें आई. वही इस हादसे के बाद कोहराम मच गया. पलटी हुई बस में फंसे बच्चों को राहगीरों की सहायता से बाहर निकाला गया. इस हादसे के कारण बच्चे काफी डर गए. बस पलटने की वजह से 15 बच्चों की हालत बिगड़ गई. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल पहुंचे बच्चों ने बताया कि आज उनका पेपर था. इसलिए वह बस में रोजाना की तरह ही स्कूल जा रहे थे. बस पलटने की वजह से बच्चे सीटों से जा टकराए, इस वजह से किसी बच्चे के सिर, तो किसी बच्चे के हाथ और पैर में चोट आई है. वैसे ही बस पलटने की सूचना अभिभावकों को मिली. वह भी अस्पताल में पहुंच गए. स्कूल प्रबंधन अधिकारियों द्वारा बस चालक से बातचीत करके हादसे के संबंध में जानकारियां इकट्ठी की गई. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अपने घर भेज दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!