रेलवे ने दिया भिवानी वासियो को बड़ा तोहफा, जाने क्या

भिवानी | रेलवे ने त्योहारों के चलते बड़ा तोहफा लिया है. 20अक्टूबर से ट्रैन दिल्ली और अमृतसर के लिए चलाई जाएगी. इस दौरान कोविड -19 के नियमों का पालन करना होगा. रेलवे बोर्ड ने 20 अक्टूबर से भिवानी के रास्ते सवारी गाड़ियों को चलाने का फ़ैसला लिया है. 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली- भटिंडा -दिल्ली प्रतिदिन ट्रैन चलेगी. ये ट्रैन 42 चक्कर लगाएगी. दिल्ली से 2 बजे चलकर 9:15 बजे भटिंडा पहुंचेगी. दैनिक स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रैन भटिंडा से 5 बजे रवाना होकर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस रेलमार्ग मे दिल्ली, किशनगज, नांगलोई, बहादुरगढ़, सापला, कलानौर, भिवानी, रोहतक, बवानीखेड़ा, हासी, हिसार, आदि इन स्टेटशन पर रुकेगी.

Railway Station

किसान एक्सप्रेस का भिवानी आने का समय सुबह 9 बजे होगा. यह 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी. फिर शाम 4 :30 बजे यह गाड़ी भिवानी पहुंचकर 4:55 बजे भटिंडा के लिए रवाना होंगी.

सप्ताह मे दो बार चलने वाली अजमेर -अमृतसर रेलसेवा 22अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रैन भी 12 चक्कर लगाएगी. यह गुरुवार व शनिवार को अजमेर से 5:55 बजे से रवाना होकर अगले दिन 2:45 बजे अमृतसर पहुचायेगी. इसी प्रकार ही यह रेलसेवा अमृतसर से 2:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10 बजे अजमेर पहुचायेगी. यह ट्रैन भी मंगलवार और वीरवार 22 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी.

रेलयात्री जनकल्याण संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने मांग की है कि एकता एक्सप्रेस व सिरसा एक्सप्रेस ट्रैन को नियमित रूप से चलाया जाये. गाड़ी के आने के समय पर ही टिकट विंडो खोली जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit