हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

भिवानी | त्योहारी सीजन पर रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिवाली पर्व पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से हरियाणा में 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की सौगात दी गई है. उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे निरंतर प्रयासरत हैं.

Train Railways

हिसार- पुणे स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04723, हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन करेगी और यहां से 13.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 11.30 बजे पुणे पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 04724, पुणे- हिसार स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को (01 ट्रिप) पुणे से सोमवार को 14.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन करेगी और यहां से 14.45 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे हिसार पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई ट्रेन में 1 सैकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड व 1 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

भिवानी- जयपुर- भिवानी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09733, जयपुर- भिवानी स्पेशल रेलसेवा एक से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) जयपुर से 7 बजे रवाना होकर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09734, भिवानी-. जयपुर स्पेशल रेलसेवा एक से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16:05 बजे रवाना होकर 23:15 बजे जयपुर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 9 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे.

रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी

ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26, 30 को (14 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 व 30 को (14 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit