दहन से पहले ही गिरा दिया गया रावण का पुतला, शरारती तत्वों पर लगा जातीय दंगा भड़काने का आरोप

भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिले में नेकी राम पार्क मे रामलीला का आयोजन करवाया गया था. रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार किए गए थे. परंतु कुछ शरारती तत्वों ने भगवान परशुराम के जयकारे के साथ रावण के पुतले को गिरा दिया. रामलीला कमेटी ने शरारती तत्वों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बता दे कि श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी में इस बार रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के लाखों रुपए की लागत से पुतले बनवाए थे.

Ravan Dahan

शरारती तत्वों  ने गिरा दिया रावण दहन से पहले ही पुतला

दशहरा के दिन शाम को रामलीला के मंचन के बाद इन पुतलों को दहन करना था, परंतु उससे पहले ही दोपहर को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने लाठी व डंडो की सहायता से इस पुतले को जमीन पर गिरा दिया. वहीं इस मामले पर श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी के प्रधान विजय बंसल का कहना है कि कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया. वहीं उन्होंने बताया कि वे लोग शरारती थे,  उन लोगों ने परशुराम का जयकारा लगाकर रावण के पुतले को गिरा दिया.

वही आयोजकों ने बताया कि उन्होंने 2 शरारती तत्वों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रावण को महाज्ञानी बताकर एक समाज विशेष द्वारा रावण का पुतला जलाने का विरोध होता रहा है. इस घटना को भी उससे ही जोड़ कर देखा जा रहा है. वही आयोजकों का कहना है कि एक समाज में संस्था द्वारा सभी तैयारियां पूरी होने पर इस प्रकार विरोध का यह तरीका गलत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit