भिवानी | हरियाणा के अलखपुरा गांव के ग्रामीणों ने भाईचारे की मिसाल पेश की है. दरअसल, शुक्रवार को ग्रामीणों ने सामाजिक पंचायत का आयोजन किया. पंचायत में मौजूद सभी ग्रामीणों ने आपस में सलाह मशविरा कर कमेटी का गठन किया. समिति ने जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुनील लांबा की अध्यक्षता में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त एसडीओ राजदीप को सरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया.
राजदीप को सर्वसम्मति से चुना गया सरपंच
समिति के इस प्रस्ताव का सभी ग्रामीणों ने समर्थन किया यानी अलखपुरा गांव के लोगों ने बिजली विभाग से सेवानिवृत्त एसडीओ राजदीप को सर्वसम्मति से सरपंच चुना. बता दें कि भिवानी में पहले चरण में हरियाणा पंचायत का चुनाव होगा. पहले चरण में दो नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन शाम को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
इस बार तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
हरियाणा में इस बार तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे. हरियाणा में पंचायती राज चुनावों में पंचायतों, सरपंच, पंच, जिला परिषदों और पंचायतों का चुनाव आम सहमति से होता है. पंचायत समितियों के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 11 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इसी प्रकार जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के सर्वसम्मति से निर्वाचित सदस्यों को क्रमश: 5 लाख एवं 2 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार, यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि आम सहमति से हुए चुनाव समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देते हैं. इससे चुनावी लड़ाई नहीं होती है. साथ ही, चुनावी खर्च भी कम होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!