भिवानी से महम की दूरी मात्र आधे घंटे में होगी पूरी, नए सिरे से बनेगी सड़क; रेलवे फाटक पर हुआ पुल का निर्माण

भिवानी | हरियाणा में सड़क नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में भिवानी- महम मुख्य सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का काम बहुत जल्द पूरा कर इसे आमजन को समर्पित किया जाएगा. करीब 24 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज पर अब एक तरफ की अप्रोच तैयार करना बाकी है. वहीं, पुल से जुड़े अन्य कार्यों को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है.

Smart Sadak Road

जुलाई तक काम पूरा होने की उम्मीद

रेलवे ओवरब्रिज पर क्रॉसिंग होने वाली बिजली की हाईटेंशन लाइनों को भी निगम ने शिफ्ट कर दिया है. इतना ही नहीं भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर तारकोल की लेयर से तैयार होने वाले काम को भी बारिश से पहले पूरा कर लिया जाएगा. यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जुलाई के आखिर तक इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

बता दें कि लोक निर्माण विभाग (PWD) विभाग की एजेंसी ने साल, 2020 में भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर गांव कालुवास के समीप रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का काम शुरू किया था. बीच में कोविड काल, ओवरब्रिज के डिजाइन में बदलाव आदि अड़चनें पैदा हुई तो काम अधर में लटक गया. लेकिन इसके बाद साल, 2024 में रेलवे ओवरब्रिज के बचे हुए कार्य को दूसरी एजेंसी को काम अलॉट कर शुरू कराया गया. फिलहाल पुल का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में रेलयात्रियों को 3 लंबी दूरी की ट्रेनों की सौगात; खाटूश्याम, पुणे और जयपुर का सफर होगा आसान

आधे घंटे में पूरा होगा सफर

पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गांव कालुवास की तरफ के पुल की अप्रोच और रिटेनिंग वाल तैयार हो चुकी हैं. जबकि हवाई पट्टी की तरफ की अप्रोच को अभी तैयार किया जा रहा है. इसकी बची हुई रिटेनिंग वाल भी जल्द तैयार कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से रेलवे फाटक की बाधा दूर होगी और भिवानी से महम की दूरी मात्र 30 मिनट में तय हो सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में हुए धमाके से मची भगदड़, डिब्बे से कूदे 4 यात्री; ये थी हादसे की वजह

भिवानी- महम सड़क जल्द होगी तैयार

वहीं, 17 किलोमीटर लंबी भिवानी- महम सड़क को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने दो अलग-अलग एजेंसियों को काम अलॉट किया है. एक एजेंसी तारकोल की पुरानी सड़क को उखाड़कर उसकी जगह नई सड़क तैयार करेगी.

वहीं दूसरी एजेंसी आरसीसी पैटर्न पर सड़क बनाएंगी. ये एजेंसी भिवानी के महम चौक से गोशाला तक और गांव चांग में करीब एक से सवा किलोमीटर लंबाई तक आरसीसी सड़क तैयार करेगी. ये सभी काम जुलाई महीने के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit